गाजीपुर, जनवरी 21 -- खानपुर। थाना क्षेत्र के गोपालपुर में सीमेंट लदा ट्रक पलट गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। ट्रक वाराणसी से गोरखपुर जा रहा था। एक ही कंपनी के दो ट्रक आगे- पीछे चल रहे थे। आगे चल रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। उसमें लदा हुआ बोरियों का सीमेंट बिखर गई। सिधौना चौकी इंचार्ज कमल भूषण राय ने बताया कि कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...