गंगापार, अक्टूबर 1 -- मेजा से गिट्टी लाद कर जा रहा डंपर सहसों में पशु मेला के सामने अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर पर पलट गया। काफी देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। सरायइनायत के सहसों पुलिस चौकी अंतर्गत प्रयागराज गोरखपुर राजमार्ग पर सहसों में बुधवार की भोर लगभग पौने पांच बजे मेजा से गिट्टी लादकर 18 चक्का डंपर बिहार जा रहा था। जैसे ही चालक डंपर लेकर सहसों गोल चौराहा से आगे बढ़ा कि अचानक डंपर अनियंत्रित होकर पशु मेला के सामने सड़क के बीचो बीच डिवाइडर पर पलट गया। जिससे गिट्टी सड़क पर बिखर गई। इस बीच पूर्वी लेन पूरी तरह से बाधित हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...