आगरा, नवम्बर 11 -- जनपद में चल रहे यातायात माह के तहत मंगलवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात प्रभारी ने नियमों की अनदेखी करने वाले 465 वाहनों के चालान किए, इन पर 8.77 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। साथ ही नुक्कड़ नाटक, यमराज, रावण के स्वरूप के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी, उन्हें पम्पलेट्स भी वितरित किए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को शहर के बिलराम गेट चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, गांधी मूर्ति, मालगोदाम चौराहा पर यमराज स्वरूप रावण के स्वरूप से आम नागरिकों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही सौरभ ढाबा एटा रोड, सिकंद्राराऊ रोड, बिलराम नहर, मामों बाईपास के पास चेकिंग करते हुए डंपर ट्रक चालकों के बिना नंबर प्...