नई दिल्ली, जून 13 -- पंकज त्रिपाठी जल्द ही फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से पंकज का एक सीन है जो काफी वायरल हो रहा है। सीन में पंकज शर्टलेस हैं और नीचे सिर्फ कपड़े से खुद को कवर किया है और जूते नहीं पहने हैं बस सॉक्स पहने हैं और सड़क पर भाग रहे हैं। पंकज ने कभी ऐसा सीन शूट नहीं किया है। अब एक्टर ने अपने इस सीन को लेकर बात की और कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण सीन था।क्या है सीन शॉट की बात करें तो इसमें दिखाया है कि वह डेटिंग ऐप पर स्वाइप करते हैं और इस बीच उनकी पत्नी कोंकणा से लड़ाई हो जाती है। इस सीन में पंकज लगभग न्यूड हैं। ट्रेलर में पंकज का यह सीन भी दिखा है और दिलचस्प बात यह है कि इस शूट को रियल लोकेशन पर शूट किया है जहां वह भीड़ में भाग रहे हैं।पंकज क्या बोले पंकज ने कहा, 'यह काफी अच्छा सीन था जो रियल लोकेशन पर श...