कटिहार, मई 14 -- कुरसेला। नगर पंचायत के नया चौक पर स्टेट हाईवे 77 किनारे बने नाला का गंदा पानी सड़क पर निकल कर बह रहा है। इससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क पर निकलने वाले गंदा पानी का बदबू लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी है, लेकिन इस समस्या के प्रति जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। बताते चलें कि स्टेट हाईवे निर्माण के समय कुरसेला चौक पर सड़क के दोनों ओर नाला बनाया गया है। इस नाले में कई स्थानीय होटल व्यवसाइयों के प्रतिष्ठानों का गंदा पानी बहाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...