शामली, नवम्बर 5 -- हसनपुर लुहारी। गांव हसनपुर लुहारी कादरगढ़ मार्ग पर गन्ना सैटर के गन्ने सड़क पर डाल दिये गया। जिससे मार्ग से निकलने वाले लोगो को परेशानी हो रही है। लोगो का कहना है सामने से आने वाले वाहन की टक्कर लगाने का खतरा बना रहा है। हर रोज इस मार्ग से ही सैकड़ों से ज्याद छात्र पैदल स्कूल पहुंचते हैं। किसानों के गन्ना तौल की सहूलियत के लिए थाना भवन शुगर मिल ने हसनपुर लुहारी कादरगड मार्ग पर गन्ना तोल सेटर लगाया है। जहां किसान मिल की छोटी पर्ची डालते हैं। लेकिन इस मार्ग से छात्रों को भी हसनपुर लुहारी इंटर कालेज जाना पडता है मार्ग के किनारे पर गन्ना सेेटर ने गन्ने डाल दिये हैं। जहां से गुजरने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों पप्पू, सुरेश, तेजपाल का कहना है कि इस मार्ग पर ही अवर लोड डंपर मिट्टी से भरे दौड रहे हैं। पैदल चल...