अमरोहा, नवम्बर 17 -- हसनपुर। सड़क पर चलते समय ठोकर लगने से युवक के सिर पर चोट लग गई। वह गंभीर घायल हो गया। सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। नगर के रहरा रोड निवासी प्रेम सिंह पुत्र यादराम सोमवार सुबह किसी काम से घर से बाहर जा रहा था। अचानक सड़क पर ठोकर लगने से वह गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसका सिर सड़क पर जा टकराया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। नगर सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर ध्रुवेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर गिरने से युवक घायल हुआ है। सिर में ज्यादा चोट होने से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...