सीतापुर, नवम्बर 4 -- सीतापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात स्थित आईटीआई चौराहे के पास लखनऊ- सीतापुर हाइवे पर दो किमी लंबा जाम लग गया। क्रेन की मदद से ट्रक किनारे करवाया गया। आईटीआई चौराहे से वैदेही वाटिका तक वाहनों की कतार लगी रही। इस दौरान एक घंटे तक यातायात रुक- रुक कर चला। मंगलवार शाम को एक ट्रक नैपालापुर की तरफ से आ रहा था। वह लखनऊ- सीतापुर हाइवे पर आईटीआई चौराहे के पास पहुंचा ही था तभी अचानक ट्रक खराब हो गया। ट्रक रुकते ही कुछ ही देर में हाइवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह गाड़ियां निकलवाना शुरू किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। यातायात प्रभारी फरीद अहमद ने बताया ट्रक को क्रेन से किनारे करवा दिया गया है। यातायात अब सुचारु रूप से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...