प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। हाईवे के साथ ही शहर व तहसीलों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों के किनारे बिजली के पोल, स्ट्रीट का पोल वाहनों की टक्कर लगने से टूटकर लटक रहा है। तीन विभागों के अफसर एक-दूसरे पर मरम्मत की जिम्मेदारी होने का दावा कर रहे हैं। बारिश, आंधी के समय ऐसे लटके पोल गिरने की वजह से राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को हादसे का डर सता रहा है। शहर क्षेत्र में कचहरी के पास पुलिस लाइन तिराहे पर दो साल से वाहन की ठोकर लगने के बाद एचटी लाइन का पोल तिरछा होकर सड़क की ओर लटक रहा है। आंबेडकर चौराहा, टंडन पार्क, भंगवाचुंगी के पास प्रमुख सड़कों के किनारे दो से तीन बिजली के पोल तिरछे हो गए हैं। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर देल्हूपुर थाना के सामने वाहन की टक्कर लगने से स्ट्रीट लाईट का पोल लटका है। शहर के पास हाईवे पर जोग...