गंगापार, नवम्बर 22 -- खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दोनों विभिन्न गांवों में हरे पेड़ों का कटान का कारोबार चल रहा है जिससे पर्यावरण का लगातार दोहन हो रहा है तो वहीं सड़क पर लकड़ी का ठेला लगा देने से लोगों को आवा गमन में दिक्कत भी हो रही है। ग्राम पंचायत सुजनी के पटपरिया गांव निवासी तीर्थ राज सिंह ने बताया कि कई महीनों से लगातार छिउल ठेकेदार द्वारा हरे पेड़ों का काटकर बेचने का कारोबार लगातार चल रहा है जिससे जंगल कम होने से पर्यावरण पर असर पड़ रहा है। वहीं घोरी गांव में सड़क पर लकड़ी का टाल लगाया जाता है जिससे रास्ता चलने में भी लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...