हरिद्वार, अगस्त 18 -- श्यामपुर में बिना बारिश के सड़क पर जलभराव की खबर का संज्ञान लेकर लोक निर्माण विभाग ने सजनपुर (बाहर पीली) में विद्यालय के पास सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाकर कार्य पूरा कर दिया। इसके साथ ही लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या समाप्त हो गई और लोगों ने राहत की सांस ली। हिन्दुस्तान ने इस बारें प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। गांव के प्राथमिक विद्यालय से करीब 20 से 25 मीटर दूरी पर मुख्य सड़क पर लगातार पानी भरने से बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों को हर रोज खासी परेशानी झेलनी पड़ती थी। बरसात हो या न हो, यहां जलभराव बना रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...