महाराजगंज, अगस्त 20 -- खनुआ। नौतनवा ब्लाक के हरदी डाली के बिचला टोला और कैथवलिया उर्फ बरगदही में नालियां गंदगी से बजा रही हैं। सड़क पर कूड़े करकट के ढेर से उठ रही दुर्गंध से लोगों की सांसत बढ़ गई है। इंडिया मार्का का हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे हैं। उमाशंकर, दुखी, मनोज, रामवृक्ष, गोवर्धन, उमेश मिश्रा, संजय, संतोष चौधरी, राम सिंह, श्रीराम, जगदीश सहानी व किशन कुमार आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव की साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। गांव के कूड़े को सफाई कर्मचारी सड़क पर डंप कर रहे हैं। सड़क पर सड़ रहे कूड़े और नालियों में सड रहे पानी से उठ रहे दुर्गंध से घर पर रहना मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...