गिरडीह, मई 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के औंरा-दामा रोड पर जल जमाव हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों सहित इस रोड होकर आवागमन करनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। औंरा पंचायत के उप मुखिया जितेन्द्र कुमार महतो ने इसे लेकर बगोदर बीडीओ निशा कुमारी को आवेदन देकर जल जमाव से होनेवाली परेशानियों से अवगत कराया है। साथ ही जल जमाव वाले स्थान पर पीसीसी रोड निर्माण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि रोड खराब होने के कारण दामा रोड में पिछले चार सालों से जल जमाव होता आ रहा है। बेमौसम बारिश के कारण इन दिनों इस रोड पर जल जमाव हो गया है। बारिश के दिनों में भारी जल जमाव हो जाता है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में और भी परेशानियां बढ़ जाती है। जल जमाव होने से दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवागमन में परेशानियां होती है। इसके अला...