पडरौना, अगस्त 9 -- कुशीनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग से परसौना बुजुर्ग तक जाने वाली सड़क जगह-जगह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई। इससे सड़क में बरसात होने पर गड्ढों में हुये जल जमाव से राहगीरों, स्कूली छात्रों व दोपहिया वाहन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में हुए गढ्ढे में जलजमाव से चार पहिया वाहनों के निकलने से यात्रियों पर छिटे पड़ रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन बैदौली, नरकटिया, कुरमौटा, भरवलिया, महुई, मंझरिया, रामनगर, महुआडीह लौंगरापुर, नैकाछपरा, अमरपुर सहित दर्जनों गांवों के स्कूली छात्र, राहगीर व ग्रामीणों को प्रतिदिन कसया और हेतिमपुर जाने का मुख्य मार्ग है। सड़क जगह-जगह टूटकर गढ्ढे होने और बरसात में जल जमाव होने से दुर्घटना का भय बना रहता है। ग्रामीण रवि तिवारी, जितेंद्र सिंह, ब्रजेश सिंह, लप्...