लातेहार, मई 10 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड की चैनपुर पंचायत के ग्राम बहेराटोली में अधूरे सड़क पर जल जमाव से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीण गुलाब मिंज, अधीर खाखा, अनुपम, हाबिल, सुदीप सहित कई अन्य ने बताया कि हाबिल के घर से लेकर अखाड़ा तक पीसीसी पथ निर्माण काम किया जा रहा है, जो वर्तमान में बंद पड़ा है। रोड बनाने से पानी बहाव का रास्ता बंद हो गया। इससे हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है। पंचायत के मुखिया सहित वार्ड सदस्य को शिकायत करने के बाद भी कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...