सीवान, जुलाई 1 -- बड़हरिया। बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया बहादुरपुर मुख्यमार्ग से शिवराज जाने वाली पक्की सड़क सिसवा बहादुरपुर के मोड़ के पास बदहाल हो गया है। सड़क गढ़े में तब्दील हो चुका है। पानी लगने और सड़क के पहचान नहीं होने से एक टोटो गाड़ी को पलट जाने से फिरोज आलम की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने उस महिला को पानी से बाहर निकाल कर निजी क्लिनिक में इलाज कराया। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी है। जिसमें दिलशाद आलम, नन्हे मियां, आलम मियां, सोहराब मियां, राजेश राम, सुभाष भगत, एजाज अहमद सहित अन्य ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के लापरवाही के कारण आज हमेशा यहां छोटी बड़ी घटना घटती रहती है। सड़क पर पानी लगने से कई बार दुर्घटना हो चुकी है। इसके पहले भी कई बार ई रिक्शा भी पलट चुका है। इधर द...