कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- कुशीनगर। सेवरही ब्लॉक के हफुआ बलराम गांव में विगत एक सप्ताह पूर्व हुई भारी बारिश ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। अब तक सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी हुई हैं, जिससे आवागमन ठप पड़ गया है। गांव से बाहर निकलना तो दूर, बच्चों को स्कूल पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर पानी भर जाने से हर तरफ कीचड़ और गंदगी फैल गई है। राहगीर फिसलने से घायल हो रहे हैं और दुकानदारों का कारोबार ठप हो गया है। इसी बीच त्योहारों का मौसम है, लिकिन सड़कों पर पानी और बदबू के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। अब तक कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं कर रहे है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की निकासी कर सड़कों को दुरुस्त किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...