फिरोजाबाद, अक्टूबर 15 -- शिकोहाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव ठार बाबू सिंह में खरंजे पर जलभराव होने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान जमकर लाठी डंडे चले। घटना में एक ही परिवार के 3 लोग लहूलुहान हो गए। जबकि अन्य मामूली रूप से चोटिल हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सहदेव सिंह पुत्र रामदीन सिंह निवासी ठार बाबू सिंह थाना नगला खगंर का आरोप है कि 12 अक्टूबर की शाम गांव के खरंजे पर जलभराव को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष की महिलाओं में गाली गलौज कर रही थी। इसी दौरान संजू पुत्र शिवनारायन, अमित पुत्र संजू, सचिन पुत्र वीरेन्द्र, कल्लू पुत्र वीरेन्द्र महिलाओं के झगड़े में एकजुट होकर आए और परिजनों से गाली गलौज कर लाठी डंडे से अचानक से हमला कर दिया।...