लातेहार, नवम्बर 6 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न सड़कों के कई वार्ड में जल जमाव से लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। शहर के बाजारटांड़ रोड, लक्ष्मी नगर रोड, शिवपुरी मोहल्ला समेत कई सड़कों पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। इसे लेकर नगर पंचायत द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। स्थानीय निवासी मनोज कुमार, विवेक कुमार, उषा देवी आदि ने बताया कि नाली का पानी सड़क पर बहने से जलजमाव के कारण मोहल्ले के सड़कों का हालात दयनीय हो गया है। लोगों ने कहा कि नगर पंचायत सिर्फ होल्डिंग, वॉटर और अन्य टैक्स वसूलने में व्यस्त हैं। लेकिन सुविधा के नाम पर कोई भी पहल नहीं किया जा रहा हैं। शहर क्षेत्रों में भी अब स्थिति ग्रामीण इलाकों की जैसी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...