गाजीपुर, अक्टूबर 5 -- दिलदारनगर। हाल ही में हुई तेज बारिश के कारण क्षेत्र की कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। खासकर रकसहा बाइपास रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण दोपहिया वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत काफी समय से खराब है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। राम दयाल पासवान, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, मिथलेश यादव, रामनारायण गुप्ता, हरिनारायण शर्मा और रोहित शर्मा समेत अन्य नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...