किशनगंज, सितम्बर 3 -- किशनगंज, संवाददाता शहर के ड मार्केट ओवरब्रिज के समीप वार्ड नंबर 25 रेलवे कॉलोनी जाने वाली जर्जर सड़क पर जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बन गए हैं। बारिश में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। पैदल चलना और वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय निवासी राकेश कामती ने बताया कि हर बार सड़क बनती है लेकिन कुछ ही महीने में टूट जाती है और बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...