साहिबगंज, मई 30 -- कोटालपोखर। पाकुड़-बरहरवा मुख्य पर स्थित मयूरकोला गांव में अमृत साह के घर समीप जल जमाव होने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दिलीप साहा, अमृत साहा भीम साहा ने बताया कि क्षेत्र में रुक रुक हो रही बारिश और घरों निकलने वाले पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर कई स्थान पर जलजमाव हो गया है। इससे उस होकर आवागमन में परेशानी तो होती ही है साथ ही जल जमाव के कारण बदबू उठने से घरों में रहना मुश्किल हो गया है । जल निकासी समुचित व्यवस्था नहीं रहने से सभी परेशान हैं। मुहल्ले के लोगों ने जलनिकासी का प्रबंध करने की मांग प्रखंड प्रशासन से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...