गाजीपुर, अगस्त 7 -- मरदह। स्थानीय ब्लाक के बरही गांव में अनुसूचित जाति के बस्ती में जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलजमाव से नागरिक त्रस्त है। बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे सहित ग्रामीण जलजमाव से होकर आवागमन को विवश है। जलजमाव की समस्या का निस्तारण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जलमग्न सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि सड़क के जलजमाव से निजात की व्यवस्था नहीं की गई तो खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में घनश्याम, अखिलेश, मनोज, विजय, सुमित्रा, आशा, साधना आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...