गाजीपुर, जुलाई 6 -- सैदपुर। नगर क्षेत्र की सड़कों पर छुट्टा गोवंश का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर की व्यस्ततम सड़कों पर खुलेआम आपस में लड़ रहे है। इससे आए दिन कोई न कोई घायल होता रहता है। इस भीड़ंत में सड़क किनारे मौजूद दुकानों को भी नुकसान होता रहता है। शुक्रवार की रात में मां काली मंदिर गली के मुहाने पर चाट का ठेला लगा था। जहां बहुत से लोग चाट खा रहे थे। इस बीच वहां दो सांड आपस में सड़क पर ही लड़ने लगे। लड़ते हुए वो ठेले के पास आ गए और ठेले को टक्कर मार दी। संयोग अच्छा था कि बाकी लोग मौके से भाग गए लेकिन ठेला संचालक 20 वर्षीय अखिलेश कश्यप दुर्भाग्यवश अंदर फंस गया। जिससे वो घायल हो गया। वहीं उसका ठेला टूट गया और सामान जमीन पर बिखर जाने से उसका हजारों का नुकसान हो गया। लोगों ने आवारा पशुओं को गोशाले में बंद कराने की मांग की है।

हिंद...