आगरा, अप्रैल 27 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। शहर में बिलराम गेट चौराहा पर किसी ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चिपका दिया। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो झंडे को सड़क से हटा दिया गया। शनिवार देर शाम जब लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चिपका देखा तो अचरज में आ गए। सड़क पर काफी देर तक वाहन गुजरते रहे। शहर कोतवाली पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गई। उसने सड़क से झंडा हटा दिया। हालांकि यह जानकारी नहीं हो सकी कि सड़क पर पाकिस्तान का झंडा किसने चिपकाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...