नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर-126 में रहने वाले आशी कुमार ग्रेटर नोएडा की कंपनी में नौकरी करते हैं। वह छह अगस्त को कावेरी पैलेस के सामने से सेक्टर डेल्टा-1 की तरफ सड़क पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया और लैपटॉप का बैग लूटकर ले गए। बैग में एप्पल कंपनी का लैपटॉप, माउस, करीब 1200 रुपये और मोबाइल चार्जर आदि सामान था। सूरजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...