हजारीबाग, जुलाई 4 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के डपोक से पिपरटांड़ तक की सड़क बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, बारिश से गड्ढों में पानी भर गया है। गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। हल्की फुल्की बारिश में सड़क की चलने ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क की मरम्मति का पहल नहीं की गई। इस रास्ते पर चारपहिया वाहन तो दूर दोपहिया वाहन भी चलना मुश्किल है। गांव में कोई बीमार पड़े तो समय पर अस्पताल नहीं ले जा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...