हजारीबाग, अगस्त 14 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। शहर से रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को बरसात के दिनों में भारी फजीहत झेलनी पड़ रही हैं। लक्ष्मी टॉकिज से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दिल हो गई है। सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर फिसलन होने से दुर्घटना भी होती है। शहर से स्टेशन जाने के लिए यह मुख्य सड़क है। बरसात से पूर्व इस सड़क की मरम्मत की गई थी। इसके बावजूद यह सड़क ठीक नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि सड़क बनने के एक साल बाद ही इसमें जगह जगह गड्ढे हो गये थे। समाजसेवी मनोज गुप्ता ने कहा कि सड़क बनने के पांच वर्षो तक मरम्मत करने की जिम्मेवारी संवेदक की होती है। संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...