पीलीभीत, जुलाई 6 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पिपरिया आगरु निवासी धर्मपाल पुत्र ठाकुर दास ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि चार जुलाई को वह अपने भाई बुद्धसेन के साथ ग्राम फुलहर गया था। काम निपटाने के बाद वहां से दोनों लोग साइकिल से वापस लौट रहे थे। जब वह लोग ग्राम रूरा रामनगर तिराहे पर पहुंचे। तभी गांव के पप्पू, जिमी, महेश पाल, भूपेंद्र, अमर और जितेंद्र वहां आ गए। आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए उसके भाई बुद्धसेन के साथ मारपीट की। उसको खींचकर गन्ने के खेत में ले गए। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...