कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा। कोडरमा जिले की फोरलेन सड़क डिवाइडर के घास के कारण पशुओं का ठिकाना बनती जा रही है। शुक्रवार को करमा के पास एक बछड़ा अज्ञात वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हेल्पलाइन 1962 पर सूचना मिलते ही चलंत पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुँची, प्राथमिक उपचार किया और बछड़े को रेस्क्यू कर गौशाला भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जिससे इंसान और पशु दोनों खतरे में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...