बरेली, जून 9 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को जमीन पर गिराकर कुछ लोग लातों से पीट रहे हैं। कोतवाली पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कर रही है। वायरल हुए 34 सेकेंड का वीडियो कोतवाली क्षेत्र में बरेली जंक्शन के बाहर स्थित रेस्टोरेंट के पास का है। इसमें एक युवक जमीन पर पड़ा है और कुछ लोग उसे लातों से बेरहमी से पीट रहे हैं। पीटने वाले आरोपी कार सवार बताए जा रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह बाइक से आया था। बाइक कार से टकराने या खड़ी करने को लेकर कुछ विवाद होने पर उसे पीटा गया। मगर इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पीड़ित व आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।

हिं...