गाजीपुर, अप्रैल 28 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। कबीरपुर गांव से हरिकरनपुर चट्टी तक जाने वाले पीच मार्ग से प्राथमिक विद्यालय बैदवली तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग जिसकी लम्बाई 400 मीटर है। इस मार्ग पर आठ साल पूर्व से ठेकेदार ने गिट्टी गिराकर छोड़ दिया है। मार्ग में बिखरी गिट्टियों से लोग गिर कर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया की जिला पंचायत सदस्य विधायक, सांसद तक गुहार लगाकर थक हार गये। लेकिन समस्या जस की तस है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर एकत्र होकर नारेबाजी व प्रर्दशन किया। जनप्रतिनिधियों सहित सड़क की कार्यवाही संस्था के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि इस मार्ग‌ से बहलोलपुर, धनेशपुर, कोर, नखतपुर, नेवादा, मुस्तफाबाद, भोजापुर,पनसेरवा, लहुरापुर, कोड़री, तांती सहित दर्जनों गांवों के लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस...