औरंगाबाद, मई 21 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर शहर में हमदर्द दवाखाना से श्रीराम मंदिर तक बनाई जा रही पीसीसी सड़क की ढलाई के दौरान अनियमितता को लेकर स्थानीय नागरिकों ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। सड़क पर लगे गिट्टी के ढेर से राहगीरों को परेशानी हो रही है। निर्माण कार्य रुकने के बाद अन्य सामग्री का ढेर लगा रह गया है जिससे सड़क पर आवागमन प्रभावित हो गया है। पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...