रुडकी, अक्टूबर 13 -- सोमवार को पुलिस ने सड़क पर गाली-गलौज कर झगड़ा करने पर उतारू हो रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनका शांति भंग में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मोहल्ला महाराज निवासी मनोज कुमार कस्बे के बाजार में राहगीरों से झगड़ा कर रहा था। जबकि ग्राम खजुरी निवासी शुभम कुमार गाली गलौज कर परिजनों से मारपीट कर रहा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...