बहराइच, मार्च 5 -- बाबागंज। ब्लाक के बगौरा-दौलतपुर, बगौरा गांव को जोड़ने वाली सड़क के बीच में गड्ढा होने से आए दिन राहगीर चोटहिल हुआ करते हैं। खड़जा मार्ग के बीच में गहरा गड्ढा है। इस गड्ढे में गिरकर अब तक कई राहगीर चोट खा चुके हैं। ग्रामीण रमेश ने बताया कि रात में आने जाने वाले लोग अक्सर गिरकर चोट खाया करते हैं। इसके मरम्मत के लिए कई बार सेक्रेटरी से कहा गया है लेकिन मरम्मत नहीं कराया गया। स्कूल जा रहे छात्र राजेश साइकिल का पहिया गड्ढे में चले जाने से चोटहिल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...