बेगुसराय, नवम्बर 15 -- गढ़पुरा। कुंवरटोल-रजौड़ पोखर पथ पर छोटी केबाल गांव के पास वार्ड नंबर-चार में सड़क पर सालोंभर गंदा पानी बहता रहता है। ग्रामीणों द्वारा सड़क पर गंदा पानी बहाने से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी से बदबू भी आती रहती है। फिसलन के कारण कई बाइक सवार वहां दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। कोरियामा पंचायत के ग्रामिणों ने बताया कि कई बार प्रशासन को भी बताया गया लेकिन अब तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...