मथुरा, सितम्बर 9 -- नगर निगम मथुरा-वृंदावन के आयुक्त जग प्रवेश ने मंगलवार को वार्ड संख्या 43 गणेशरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड की सफाई व्यवस्था, नालियों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने गणेशरा स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर गंदगी पाए जाने पर संबंधित सुपरवाइज़र को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि स्टेडियम की सफाई व्यवस्था को उत्तम बनाए रखा जाए तथा प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्ड में निरंतर उपस्थिति दर्ज कर स्वच्छता कार्यों की निगरानी करें, जिससे वार्ड की स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर बनाई जा सके। इस अवसर पर पार्षद लीलाधर सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर...