पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।मुफस्सिल थानाक्षेत्र के एनएच 131ए पूर्णिया कटिहार सड़क मार्ग पर रानीपतरा पैकागोला के समीप सड़क किनारे खड़े ऑटो एवं बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक भी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायल बाइक चालक को उपचार के लिये जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया जहां इलाज जारी है। घायल युवक की पहचान कटिहार निवासी रामू कुमार के रूप में हुई है। वह कटिहार से पूर्णिया आ रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची एनएचएआई की टीम दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मुफस्सिल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आम लदा ऑटो कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहा था। इसी बीच ऑटो का टायर पंचर हो गया था जिसके बाद चालक सड़क किनारे ऑटो को खड़ा क...