कन्नौज, अप्रैल 24 -- छिबरामऊ। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कसावा रोड पर केवाईएस इंटर कालेज के पास देर रात सडक़ पर खड़े ई-रिक्शे में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में ई-रिक्शा धू-धूकर जलने लगा। उससे आसमान छूती आग की लपटें निकलने लगीं। यह नजारा देख उधर से निकल रहे रतनपुर के पूर्व प्रधान मनोज ठाकुर व संजय सिंह ने अपनी बाइक रोकी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि आग में जला ई-रिक्शा किसका है और उसमें कैसे आग लगी। इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...