पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी मुख्य बाजार स्थित नेहरू चौक बस स्टैंड रोड के समीप खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण बाइक पूरी तरह जल गई। इस दौरान आसपास अफरातफरी मच गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिन के तकरीबन 1:00 बजे बाइक खड़ी की गई थी। अचानक बाइक से तेज धुआं के साथ आग की लपटें उठने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाए तब तक आग ने पूरी बाइक को अपने आगोश में ले लिया। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम ने आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा टल गया। इसी तहर एक सप्ताह पूर्व बनमनखी रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...