मुरादाबाद, अप्रैल 18 -- नगर के मोहल्ला बहेड़ावाला में 40वें की फातेहा के दौरान रास्ते में आड़ी-तिरछी कार खड़ी कर देने से रास्ता ब्लॉक हो गया। कार हटाने को कहने पर जमकर लात-घूंसे चलने लगे। अधिवक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से शिकायत की अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने एक हमलावर को शांतिभंग करने के आरोप में जेल भेज दिया। नगर के मोहल्ला बड़ावाला में शुक्रवार की सुबह 40वें की फातिहा के दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में कार तिरछी खड़ी कर दी। अधिवक्ता इरफान सैफी और उनके भाई भारतीय किसान यूनियन नेता डॉ. जाकिर हुसैन ने रास्ते से कार हटाने के लिए कहा तो दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि अधिवक्ता इरफान सैफी को जान से मारने की धमकी दी गई। अधिवक्ता काफी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और प्रभारी निर...