खगडि़या, दिसम्बर 6 -- खगड़िया। खगड़िया शहर में वाहन पार्किग स्थल नहीं हैं। आलम यह है कि सड़क पर ही दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन खड़ा किया जा रहा है। बाजार करने आने वाले लोग अपनी बाइक को दुकान के आगे सड़क पर ही लगाने को मजबूर हो जाते हैं। दुकानों के आगे पार्किग के लिए जगह खाली नहीं रखी गई है। जिससे यह समस्या है। एक तो सड़क की चौड़ाई कम है। ऊपर से दुकान के आगे वाहन लगने से आवाजाही में समस्या उत्पन्न है। यहां तक कि शहर के ह्दयस्थली राजेन्द्र चौक से लेकर एमजी रोड ई-रिक्शा व टेंपो स्टैंड के रूप में प्रयोग हो रहा है। जिस पर रोक नहीं लग पा रही है। ऐसे में सड़क पर जाम की समस्या भी हो रही है। जाहिर है कि शहर में पार्किग स्थल की व्यवस्था करने की नगर परिषद की बात भी फाइनलों तक ही आज तक सिमटी हुई है। बोर्ड की बैठक में पार्किग स्थल की तलाश करने का निर्णय ल...