मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम सभागार में टीवीसी की बैठक के बाद नगर आयुक्त, सिटी एसपी व अन्य अधिकारी दल-बल के साथ स्टेशन रोड में पहुंच गए। निगम के गेट से सदर अस्पताल मोड़ तक पैदल घूम-घूम कर सड़क के दोनों हिस्सों को अतिक्रमण मुक्त कराया। फुटपाथी दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गई। सभी अपना-अपना ठेला व अन्य सामान लेकर भागने लगे। इस दौरान नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने अधिकारियों को स्टेशन रोड में सफाई करके मार्किंग के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...