सहारनपुर, अप्रैल 20 -- बेहट गांव नागल माफी में सड़क पर ई-रिक्शा पलटने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे शाकंभरी देवी मार्ग पर स्थित गांव नागल माफी में हुआ है। गांव के मदन का 11 वर्षीय बेटा लखविंद्र अपने पड़ोस के ही रहने वाले दोस्त के साथ उनकी ई-रिक्शा में घूमने निकला था। जब वह दोनों गांव की सीसी रोड पर जा रहे थे तो ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे लखविंद्र उसके नीचे दबकर घायल हो गया। परिजन घायल बालक को लेकर सीएचसी बेहट पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची और कारवाई की बात कही, लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से...