संतकबीरनगर, नवम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद शहर के हाइवे से सेंट थामस स्कूल जाने वाली रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। रास्ते पर पानी भरता था। इससे निजात मिल गई है। ठेकेदार ने ईट पत्थर डाल कर ऊंचा कर दिया। पर रास्ते का निर्माण करना भूल गया। अब स्कूली बच्चों को रोड़े पर चलना मजबूरी है। सेंट थामस स्कूल शहर के बड़े स्कूलों में से एक है। सबसे अधिक छात्र इस विद्यालय में पढ़ते हैं। हाइवे से सेंट थामस स्कूल जाने के लिए रास्ते के निर्माण के लिए 50 लाख का प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इसके लिए नगरपालिका से पास हो गया। बजट भी आवंटित कर दिया गया। ठेकेदार ने बारिश के दौरान सड़क पर निर्माण के लिए ईट को गिरा दिया। उसके बाद सड़क पर पानी तो नहीं भर रहा है, लेकिन गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर रोड़ा होने की ...