वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे जाम से निपटने के लिए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने गुरुवार को नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़क पर अनावश्यक ऑटो खड़े नहीं होने चाहिए और रेलवे की बाउंड्री के भीतर बने रास्तों का उपयोग कर यातायात सुचारू रखा जाए। मॉल गोदाम रोड और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने नगर निगम की जमीनों से अवैध कब्जा हटाने, अतिक्रमण मुक्त कराने और रेलवे के विस्तार कार्यों पर चर्चा की। शेल्टर होम सहित आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई और आवागमन सुगम बनाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान नगर निगम और रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने फ्लाईओवर के नीचे प्रस्तावित सुंदरीकरण कार्यों की जानकारी दी।...