कटिहार, नवम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई चौक के किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के समीप आपरुपी शिव धाम जाने वाली मुख्य सड़क पर सुबह शाम मछली बाजार लगी रहती है। अनाधिकृत तरीके से अतिक्रमण के साथ दुकान लगाने से जाम की समस्या ही नहीं बल्कि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोग और दुकानदार की शिकायत पर कोड पुलिस के द्वारा बीते 15 दिन पहले मछली विक्रेता को मखदुमपुर हार्ड में बने सेड में मछली बेचने का निर्देश दिया गया था एक सप्ताह तक ठीक-ठाक चला फिर स्थिति जस की तस हो गई। लोगों ने बताया कि बीते दो माह पूर्व मखदमपुर पंचायत भवन के सामने अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से मखाना फोड़ी में काम करने आए समेली के एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई थी । बावजूद स्थानीय प्रशासनिक उदासीनता की वजह से मछली विक्रेता की मनमानी सर चढ़कर बोल रहा...