जौनपुर, दिसम्बर 17 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में बुधवार को सड़क पटरी पर अतिक्रमण तथा चीनी मांझा के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। एसडीएम नवीन कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह तथा नगर पंचायत कर्मियों ने कस्बा के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान सड़कों पर, नालियों के बाहर और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते कहा कि नाली के बाहर या फुटपाथ पर दुकान लगाना अवैध है। यदि गुरुवार से किसी भी दुकानदार ने पुनः अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चीनी मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों के यहां भी जांच पड़ताल की गई। चेतावनी दी कि चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध भ...