गंगापार, नवम्बर 24 -- आजादी के कई दशक बीतने के बाद भी स्थानीय विधानसभा के कुछ गांव अब भी बुनियादी सुविधाओं से अछूते हैं। विधानसभा कोरांव का ग्राम पंचायत तेंदुआ खुर्द संपर्क मार्ग आज तक काला नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने दस बार से भी अधिक स्थानीय विधायक राजमणि कोल से मुलाकात करते हुए सड़क को काली कराए जाने की आरजू मिन्नत की। लेकिन विधायक के कानों पर जूं तक नहीं रेगी। गांव के युवाओं ने बताया कि अब हम सब रोड नहीं तो वोट नहीं की तर्ज पर चलेंगे। ग्रामीण युवकों ने गांव के बदहाल संपर्क मार्ग पर खड़े होकर इसका विरोध जताया है। युवाओं में मुख्य रूप से युवा क्रांति के अध्यक्ष अंकित सिंघाल पटेल, उपाध्यक्ष युवा क्रांति लक्ष्मण सिंह, कोषाध्यक्ष युवा क्रांति कान्हा सिंह, अर्जुन सिंह, नीरज सिंह, राकेश सिंह, हिमांशु सिंह, मौनी शंकर ...