सहरसा, अगस्त 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम वार्ड संख्या 31 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से रहमान चौक से पूरब बाजार मुख्य सड़क तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक डॉ आलोक रंजन ने किया। विधायक ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से जर्जर था और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। साथ ही जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से हर वर्ष जलजमाव की समस्या बनी रहती थी। उन्होंने कहा कि सड़क व नाला निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि प्रशांत सिनेमा से रहमान चौक होते हुए आजाद चौक तक सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों और नालों का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है...